दिनभर बादलों की आवाजाही के बाद शाम को बरसे बदरा, तापमान में गिरावट 


मौसम का रुख आए दिन बदलता जा रहा है। थार पर कभी तेज गर्मी तो कभी ठंडी हवाएं, तो कभी बूंदाबांदी और ओलावृष्टि। पिछले एक माह में ही मौसम के कई रंग देखने को मिले। होली व धुलंडी पर बादलों की आवाजाही के बाद गुरुवार शाम शहर में एकाएक मौसम में परिवर्तन हुआ और बूंदाबांदी शुरू हो गई। शहर के भीतरी हिस्सों में तो तेज बौछारें भी गिरी। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। करीब २० मिनट तक बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। शाम करीब ५.५५ बजे शुरू हुई बूंदाबांदी सवा छह बजे तक चली। इस दौरान सड़क पर पानी इकट्ठा हो गया। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश हुई। इससे एक ओर जहां रबी की फसलों को नुकसान पहुंचा वहीं दूसरी ओर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंचने लगी है। पहले से ही जीरे, ईसबगोल व अरंडी सहित अन्य फसलें तेज बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के खराब हो चुकी है।



गुरुवार शाम जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र के सोनड़ी, कोजा, रोहिला व केकड़ में शाम छह बजे बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब आधा घंटे तक जारी रहा। वहीं, बाटाडू क्षेत्र के लुनाड़ा, कोड, सिंगोडिया व आसपास के क्षेत्रों में शाम पौने सात बजे बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ जो शाम सात बजे तक जारी रही। 

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2012 Balotra Pragati Mandal Ichalkaranji / Template by : Urangkurai